हरिद्वार। आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली कुम्भ एक्सप्रेस के साथ ही दो दिन चलने वाली उपासना सुपरफास्ट एक्सप्रेस टेªन का परिचालन स्थगित कर दिया है। देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 21 जनवरी तक और कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन 18 दिसंबर से एक फरवरी तक रद कर दी गई है। इस समय पहले से ही कई ट्रेनें रद चल रही हैं। ऐसे में दो और ट्रेनें रद होने से यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई है। हलांकि देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस इन दिनों हरिद्वार से संचालित हो रही है। लेकिन कोहरे के चलते अब ट्रेन का संचालन बंद रहेगा। इस ट्रेन के रद होने से पटना रूट के यात्रियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। अब केवल इस रूट के लिए दून एक्सप्रेस ट्रेन ही बची है। लेकिन ये ट्रेन वाया पटना होकर नहीं जाएगी। गया होकर जाने के कारण पटना जाने वालों को मुगलसराय ही उतरकर पटना के लिए दूसरी ट्रेन से जाना पड़ेगा। वहीं, सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को आने वाली कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन को भी कोहरे के कारण 18 दिसंबर से एक फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनों को रद किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment