हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की सुमन नगर चैकी के पास खाली पड़ी जमीन को लेकर चल रहे विवाद में ग्रामीण खुलकर विरोध में आ गए हैं। भू माफिया के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी भू माफिया को प्रशासन की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। वर्तमान में भूमि पर पुलिस का कब्जा है और चाहरदीवारी भी पुलिस की है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र टिहरी विस्थापित सुमन नगर में नगर वासियों की सुरक्षा हेतु स्थापित की गई पुलिस चैकी की खाली पड़ी जमीन पर ग्रामीणों की मदद से चाहरदीवारी का कार्य शुरू कराया गया था। जिस पर क्षेत्र के कुछ लोगों ने बाहरी लोगों को साथ लेकर उक्त जमीन को अपनी बताते हुए उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। ग्रामीण इसके विरोध में उतरे और कब्जा करने आए लोगों का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में धनानंद जोशी, देव सिंह, शेर सिंह रावत, महावीर सिंह, मदन सिंह, मोहनलाल, प्रेम दत्त, जोहरी लाल, अनिल अत्री, बीरबल सिंह, किशोरी लाल ,जितेंद्र परमार, योगेंद्र गिरी, नारायण सिंह, जगबीर सिंह, कासिम, गालिब, इरफान, इंतजार, मशरूफ, फरीद, तजमीन, इरशाद, सरफराज आदि का कहना है कि जमीन पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उधर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस का वर्तमान में भूमि पर कब्जा है। पुलिस चैकी बनाने के लिए भूमि को दिया गया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment