हरिद्वार। जनपद में महिला सशक्तिकरण के संबध में एसएसपी के निर्देश के बाद नगर कोतवाली , थाना श्यामपुर,कनखल,पथरी,बुग्गावाला, कोतवाली रूड़की पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में स्थित स्कूल/काॅलेजों में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा/नशा के दुष्प्रभाव एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस, नशा मुक्ति एवं यातायात के नियमों का पालन करने आदि के संबंध में को संबोधित किया गया एवं बताया गया कि छात्र छात्राओं को किसी भी अजनबी व्यक्ति से न तो लिफ्ट लेनी चाहिए एवं स्कूल से भी किसी अजनबी के साथ नही जाना चाहिए ।इस दौरान स्कूल काॅलेजों के प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया कि यदि किसी कारणवंश छात्र छात्रा को स्कूल के संचालन के दौरान बीच में ही घर अथवा अन्य किसी अति आवश्यक कार्य से जाना हो तो प्रधानाचार्य/स्कूल प्रबंधन छात्र छात्राओं के परिजनों को अवगत कराये एवं किसी भी स्थिति में उनकों परिजनों या परिजनों द्वारा नामित किये गये रिश्तेदार/परिचित के साथ ही भेजे। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी एवं यातायात के नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने, बिना लाईसेंस के वाहन न चलाने आदि से अवगत कराते हुए सदैव छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया इसके साथ ही नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व आर्थिक नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सभी को अपने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के विरूद्ध एकजुट होकर नशे के विरूद्ध अभियान चलाते हुए अपने परिचितों, मित्रो, रिश्तेदारों एवं आसपास रहने वालों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना चाहिए ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment