हरिद्वार। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी शांतिकुंज पहुंचकर गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने राजस्थान के युवाओं के विकास संबंधी विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन लिया। इस मौके पर डॉ. पण्ड्या ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। यहां के युवाओं में जो जोश, उत्साह एवं उमंग है, उसे समय पर सही दिशा व मार्गदर्शन मिल जाए, तो राजस्थान की माटी की सुगंध देश भर में पुनः सुगंधित हो सकती है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा राजस्थान में व्यसन मुक्त रथयात्रा चलाई जा रही है। विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों में पहुंचकर कार्यक्रमों के माध्यम से दुर्व्यसन के कुप्रभावों से अवगत कराते हुए युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित एवं संकल्पित कराए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार धर्मतंत्र से लोक शिक्षण का जो अभियान चला रहा है, इसमें सभी को योगदान देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष जोशी के देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने विवि में संचालित पाठ्यक्रमों के अलावा युवाओं के चहुंमुखी विकास हेतु चलाए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। जोशी ने विवि की अवधारणा से अवगत हो प्रसन्नता व्यक्त की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment