हरिद्वार। देवभूमि चैस एसोसिएशन द्वारा 15 दिसंबर को आयोजित की जा रही रैपिड प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए डा.विशाल गर्ग ने बताया कि देवभूमि चैस एसोसिएशन द्वारा हरिद्वार में पहली बार रैपिड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार के युवाओं को शतरंज के खेल के प्रति जागरूक कर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है। जिससे हरिद्वार के युवा देश दुनिया में हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर सकें। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि गीत गोविंद बेंकट हाॅल में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का पहला मैच 15 दिसंबर को सवेरे नौ बजे से खेला जाएगा। प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगता स्थल पर सवेरे आठ बजे से नौ बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विशाल गर्ग कहा कि प्रतियोगिता को लेकर जनजागरूकता भी की जाएगी। स्कूल कालेजों में भी शतरंज खेल की प्रतियोगिता अधिक से अधिक आयोजित की जाएं। इस दौरान ललित जिंदल, यश लालवानी भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment