हरिद्वार। पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। तीर्थनगरी में ठंड के चलते लोग बाजार की तरफ भी बहुत कम रूख कर रहे हैं। बुधवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोगों को सर्द हवाओं ने परेशान किया। सर्द हवाओं के कारण शहर के मुख्य चैराहे और बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। कड़ाके की ठंड के बाद भी शहर के प्रमुख चैक चैराहों पर अलाव की व्यवस्था दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। बुधवार को हरिद्वार में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 14.8 सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को धुप खिलने के बाद बुधवार सुबह से ही आसमान में कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं से मौसम बेहद ठंडा होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हरकी पैड़ी क्षेत्र और आसपास के यात्री बाहुल्य इलाकों में भी ठंड का असर देखने को मिला। जबकि ज्वालापुर के कटहरा बाजार, अंसारी मार्केट, चैक बाजार, पीठ बाजार, कनखल के कृष्णानगर बाजार, चैक बाजार आदि में भी ठंड के चलते लोग नहीं पहुंच सके। जिस वजह से दुकानदारों ने भी पूरा दिन ऐसे ही बैठकर गुजारा। जबकि पूरे दिन सूरज नहीं निकलने के कारण सर्द हवाओं से लोग ठिठुर गए। ठंड से बचने के लिए स्थानीय दुकानदार और लोगों ने स्वयं ही लकड़ी का बंदोबस्त कर अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया। कड़ाके की ठंड शुरू होने के बाद भी नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में निगम के प्रति नाराजगी भी दिखी। वहीं कामकाजी लोग दुपहिया चालक ठंड से बचने के लिए खुद को पूरी तरह कपड़ों से पैक करके आते-जाते दिखाई दिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment