हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन कृष्ण कुमार मिश्र ने आॅनलाइन पोर्टल पर शिकायकर्ताओं द्वारा आ रही शिकायतों व निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तर पर निस्तारित होने वाली शिकायतें अर्थात जो लेवल वन पंजीकृत हो रही हैं, सभी का निर्धारित अवधि में निस्तारण न किये जाने पर अधिकारियों को चेताया। उन्होंने अधिकारियों को आॅनलाइन पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी अपनी आईडी लाॅगइन नहीं कर रहे हैं। जिससे शिकायतें लेवल वन से उपर उच्च अधिकारी लेवल चार तक चली गयी हैं। उन्होंने ऐसी शिकायतों को तत्काल जांच कर निस्तारण रिपोर्ट उच्च अधिकारी को प्रेषित कर निस्तारण के निर्देश दिये। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि लेवल वन अधिकारी नियमित रूप से अपनी आईडी लाॅगइन कर जांच करें कि कोई शिकायत चैक न होने या आंशिक निस्तारण न होने के कारण लेवल 2,3,4 पर तो पैंडिंग नहीं हो गयी है। किसी भी स्थिति में शिकायतों की पैंडेंसी न बढ़ायें, अपने स्तर से निस्तारण न किये जा सकने वाली शिकायतों पर समय से रिपोर्ट लगाकर शिकायतकर्ता को अवगत करायें। उन्होंने विभागवार पैंडिंग शिकायतों का विवरण भी अधिकारियों को बताते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य को प्राथमिकता पर करायें। यदि इसके बाद भी शिकायतें पैंडिंग रहती हैं तो शासन के निर्देशानुसार दण्डात्मक र्कारवाई अमल में लायी जायेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment