हरिद्वार। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। श्याम नगर कालोनी में हुई बैठक को संबोधित करते शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पूरी तरह देश हित में है। मुस्लिम समाज का इस बिल से कोई लेना देना नहीं है। वर्षो से देश में रह रहे मुस्लिम देश का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे। कुछ मुस्लिम नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदर्शन के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। चरणजीत पाहवा ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लि देश में अमन शांति खराब कर रहे हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि मुस्लिमों को इस विषय में डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी नेता बहकावे में नहीं आए। देश सबका है। बैठक में बग्गा, हंसराज, प्रवीन कुमार, विन्नी, अजय कुमार, सचिन कुमार, सुभाष वाल्मिीकि, सन्नी प्रजापति, पवन कुमार, संजू शर्मा, टिंका, विशाल, मोहित, धर्मेन्द्र वाल्मिीकि, सरदार इन्द्रजीत, मनोहर लाल, किशान कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment