हरिद्वार। भगवान दत्तात्रेय जयन्ती के पावन पर्व पर जूना अखाड़ा चैक पर स्थित भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा का अभिषेक किया गया तथा विशेष पूजा अर्चना की गयी। प्रातः 10बजे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरि गिरी महाराज,राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज के नेतृत्व में सभी तेरह अखाड़ो के प्रतिनिधियों तथा साधु संत जूना अखाडे में एकत्र हुये,जहां भगवान दत्तात्रेय के मन्दिर में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा के रूप् में जूना अखाड़ा चैक पहुचे। वहां स्थित भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी तथा प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर बैरागी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास,श्रीमहंत राजेन्द्र दास,निरजनी अखाड़ा के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज,निर्मल अखाड़े के श्रीमहंत जगतार मुनि महाराज,महानिर्वाणी के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी,जूना अखाड़े के श्रीमहंत महेशपुरी,पूर्व सचिव श्रीमहंत कर्णपुरी,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरी,कोठारी थानापति लाल भारती,थानापतिजयदेवनंद गिरी,थानापति महंत नीलकंठ,चन्दन गिरी,महंत आजाद भारती आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment