हरिद्वार। हाल में ही कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्र्गतं सुमन नगर चैकी इंचार्ज को दी गयी भू माफियाओ द्वारा कथित ट्रांसफर की धमकी को लेकर शनिवार को क्षेत्र में दिनभर चर्चा रही। सुमन नगर पुलिस चैकी के स्वामित्व को लेकर जारी विवाद के बीच चैकी इंचार्ज का मंगलोर ट्रांसफर होना किसी बड़ी ओर इशारा कर रहा हैं। दरअसल आपको बता दे कि सुमन नगर पुलिस चैकी की भूमि को लेकर ग्रामीणों ओर भू माफियाओ के बीच पिछले लम्बे समय से गतिरोध जारी हैं। हाल ही में जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पहुँचे लोगो की ग्रामीणों के साथ तीखी नोकझोक देखने को मिली थी। इसी बीच पुलिस ओर ग्रामीणों में जारी कहा सुनी के चलते भू माफियाओ ने चैकी इंचार्ज को जल्द से जल्द ट्रांसफर की चेतावनी दी थी। ऐसे में उनके ट्रांसफर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है की चैकी की भूमि पर कब्जा किसी कीमत पर भी नहीं होने देंगे इसके लिए भले ही चाहे आंदोलन क्यों न करना पड़े। हालही में ग्रामीणों द्वारा टिहरी मुनर्वास निदेशक ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी अपनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया हैं। क्षेत्र में मुख्य रूप से कुछ भू माफियाओ ने सरकारी रोड के बन्धो को कब्जाकर बेच दिया है साथ ही रिजर्व लेंड पर दुकान ओर मकान बनाएं हुए हैं। जिससे आने जाने में ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ता हैं।वही दूसरी ओर क्षेत्र में पानी की निकासी,स्वच्छता जैसे मुद्दों को भी सामने रखा हैं।वही ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही जगह से पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि सभी प्रकरणों की बिन्दु बनाकर जांच कराने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment