हरिद्वार। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने प्रदेश सरकार पर तीर्थ पुरोहितों को ठगने का आरोप लगाया है। चार धाम देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से सरकार, सदियों से चार धाम की सेवा करने वाले तीर्थ पुरोहितों के अधिकार पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। तीर्थ पुरोहितों ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती तो आने वाले सीजन में चारों धाम की डोलियां नहीं उठायी जायेंगी। चार धाम हक हकूकधारी महापंचायत के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जुगरान ने कहा कि सरकार ने एक ओर श्राइन बोर्ड के नाम पर तीर्थ पुरोहितों को वार्ता में उलझाया और दूसरी ओर बिना तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लिए कैबिनेट में बिल पास कर लिया। उन्होने कहा कि सरकार बताये कि पुरोहितों के साथ की गई सरकार की वार्ता का क्या परिणाम निकला। सरकार के एक निर्णय से तीर्थ पुरोहितों के बाल बच्चे और तीर्थों से जुड़े तमाम लोग सड़कों पर आ गये हैं। सरकार धार्मिक स्थलों की कमाई से प्रदेश चलाने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ आगामी 19 व 20 दिसंबर को नासिक व त्रयंबकेश्वर में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद पुरोहित देशभर में आंदोलन का बिगुल बजायेंगे। केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य विनोद शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने इस तुगलकी आदेश को वापस नहीं लेती तो आगामी चार धाम यात्रा का तीर्थ पुरोहित न केवल बहिष्कार करेंगे बल्कि चारों धाम की डोलियों को नहीं उठायेंगे। कहा कि चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले तमाम लोगों के विरोध के बावजूद सरकार ने बिल पास कर लिया। सरकार की इस मनमानी से देश भर से उत्तराखंड आने वाले चार धाम श्रद्धालुओं को अवगत कराया जायेगा। उन्होने कहा कि पुरोहित सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करेंगे। वार्ता में श्रीकांत वशिष्ठ, विनोद शुक्ला, संजीव सेमवाल, श्याम पंचपुरी, सुरेंद्र सिखौला, सुनील श्रोतिय, डा. सत्यनारायण शर्मा, प्रद्युमन भगत और पुष्पेंद्र झा उपस्थित हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment