हरिद्वार। विजय दिवस के अवसर पर क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। भगत सिंह चैक से भेल मेन गेट तक आयोजित की गयी क्रास कंट्री दौड़ में विभिन्न स्कूलों के 62 छात्रों व 46 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.आनन्द भारद्वाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी व समाजसेवी विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से दौड़ का शुभारम्भ कराया। दौड़ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। बालक वर्ग में सुमित कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार, आलोक कुमार, रूपिन, राघव शर्मा व बालिका वर्ग में सलोनी, प्रीति शर्मा, खुशी कटारिया, गुनगुन कश्यप, गुलशबा, भावना कौर विजेता रहे। इस अवसर पर अंजेश कुमार, चैधरी बालेश सिंह, अजय शर्मा, संजय अरोड़ा, सुरेंद्र कुमार, गौरव, भारत भूषण, शालू तोमर, सुनीता देवी, हेमंत सैनी, वरूण वेलवाल आदि अध्यापकों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment