हरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण' शिविर के समापन सत्र में प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। शिविर के दीक्षांत समारोह पर प्रशिक्षुओं को हरिद्वार की जिला युवा समन्वयक अंकिता कोठियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश के भविष्य की दिशा और दशा तय करेगा। अंकिता ने कहा कि वर्तमान में विश्व में सबसे अधिक युवा कहीं है तो वो भारत में है, यही कारण है कि देश की ये युवाशक्ति दिन प्रतिदिन भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने कि ओर अग्रसर है। भारत के युवा प्रतिभाशाली हैं जो देश को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। अंकिता ने आगे बोलते हुए कहा कि हमारे देश के युवा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और जनसंख्या के सबसे गतिशील खंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत जैसे राष्ट्र के विकास में युवाओं और उनके कार्यों का योगदान है। यदि हमारे युवा गंभीरता से देश के विकास के लिए काम करना शुरू करते हैं, तो वे राष्ट्र के महत्वपूर्ण तत्व बन सकते हैं और इसके विकास और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में जिले के हर विकास खण्ड के लगभग 52 युवा उपस्थित रहे। इस दौरान नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु परगाई, नारसन ब्लॉक के एनवाईवी विवेक त्यागी, उपेंद्र कुमार, अनुराग सैनी, प्रखर कश्यप, आशीष पाल, ललित कुमार, मीनू कुमारी, प्रियंका एवं मनु काजला आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment