हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम के बस परिचालक अनिल कुमार ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के आवास जाकर वहां उपस्थित मूक बधिरो एवं दिव्यांगजनो से माफी मांगी। बतौर संगठन प्रदेश अध्यक्ष के नाम यह माफीनामा लिखित मे दिव्यांगजनो को दिया। परिचालक अनिल कुमार ने पत्र मे लिखा कि दिव्यांगजनो को मिलने वाली सुविधा की पूर्ण जानकारी के अभाव मे उनसे गलती हुई और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य मे ऐसी पुनरावृति नही होगी। उन्होने उत्तराखंड परिवहन निगम के समस्त परिचालक व ड्राईवर को जागरूक करने की बात भी पत्र मे लिखी। ताकि भविष्य मे उनके द्वारा भी इस प्रकार की गलती न हो। परिचालक ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन पदाधिकारियो से एआरएम कार्यालय को दी गई अपनी शिकायत वापस लेने की अपील भी माफीनामे मे की है। एसोसिएशन के जिम्मेदार पदाधिकारियो ने परिचालक से एक घण्टे तक वार्ता कर उन्हे ढंग से समझाया और कई सुझाव दिये। प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि परिचालक ने अपनी गलती का एहसास करते हुए यात्रा का किराया वापस करने की बात कही, हमने लेने से इंकार कर दिया। हमने उन्हे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो की गम्भीर स्थिति से अवगत कराते हुए सभी परिचालको और ड्राईवरो की कार्यशाला का आयोजन कर नियमो का ज्ञान कराकर उनकी कार्यशैली और व्यवहार मे सुधार लाने का सुझाव दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment