हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में चार सगी बहनें लापता हो गईं। पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मासूमों की तलाश में टीम को लगाया गया है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर शक जताते हुए अपहरण का आरोप लगाया है। बीते मंगलवार शाम को रोड़ी बेलवाला मैदान स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति की डेढ़ साल और चार साल, नौ और 12 साल की बेटी घर के बाहर टहलने के लिए निकली थीं। अचानक घर के बाहर से वे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। काफी देर तक जब चारों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद बच्चियों के पिता ने नगर कोतवाली पुलिस को मामले में शिकायत दी। बताया जा रहा है कि मासूमों के लापता होने के पीछे परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति पर शक जताया है। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति भी उसी दिन से लापता है। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम दिल्ली, गाजियाबाद आदि में तलाश के लिए रवाना की गई है। उधर, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बच्चियों के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment