हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में आॅनलाईन शाॅपिंग कंपनी अमेजाॅन के स्टोर से हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सात लाख नकद के अलावा अन्य सामान भी बरामद किये गये है। आरोपी उसी कंपनी में डिलीवरी ब्वाॅय का काम करता था। चोरी की घटना में उसके साथ उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे, जिनकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खर्चे व शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र के राजा गार्डन स्थित अमेजाॅन कंपनी के स्टोर का ताला तोड़कर 13 लाख रूपए की नकदी के साथ ही लाखों के कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। स्टोर मैनेजर कमलेश पंडित ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस सम्बन्ध में कनखन थाना परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि पुलिस व सीआईयू की टीम का गठन कर वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया था। क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व जांच में मिले अन्य सबूतों के आधार पर कार में सवार होकर आए चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने बात सामने आयी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को खोखरा तिराहे से कार सहित आरोपी समीर शेख को नकदी व चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कंपनी का कर्मचारी होने के नाते उसे स्टोर के अंदर की सब जानकारी थी। जानकारी के आधार पर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी तथा रविवार की रात घटना को अंजाम दे दिया। घटना का त्वरित खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसएसपी की और से ढाई हजार तथा डीआईजी की और से पांच हजार रूपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज, सीआईयू प्रभारी राजीव चैहान, जगजीतपुर चैकी प्रभारी लाखन सिंह, एसआई चंद्रमोहन सिंह, कांस्टेबल दीपक, अनिल, सुनील, पंकज देवली, पंकज रावत, सीआईयू कांस्टेबल विवेक, हरबीर सिंह, शशिकान्त, नरेंद्र व अशोक शामिल रहे। स्टोर मैनेजर कमलेश पंडित व कर्मचारियों रमाकांत शुक्ला व विजय सैनी ने एसएसपी सेंथिल अबुदई कुष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ सिटी अभय सिंह, कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज सहित पुलिस टीम को बुके देकर सम्मानित किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment