हरिद्वार। जिले के पुरूष व महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का आॅनलाईन पंजीकरण तीन से दस फरवरी तक किया जाएगा। उक्त जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने देते हुए बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा सत्र 2020-21 के लिए प्रदेश के सभी जिलों में पुरूष व महिला खिलाड़ियों के आॅनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके तहत हरिद्वार जिले के खिलाड़ियों का आॅनलाईन पंजीकरण तीन से दस फरवरी तक किया जाएगा। हाईव स्थित होटल गंगेज रिवेरा में तीन फरवरी से सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा। यह पंजीकरण अंडर-14, 16, 19, 23 व सीनियर वर्ग के जिला हरिद्वार के पुरूष व महिला खिलाड़ियों का होगा। आॅनलाईन पंजीकरण करने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा डाॅक्यूमेंट चेक करने के बाद प्रत्येक पंजीकृत खिलाड़ी को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। इसके बाद पंजीकृत खिलाड़ी सभी एफिलिएटेड टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। प्रत्येक पुरूष व महिला खिलाड़ी को आॅनलाईन पंजीकरण के लिए जन्म प्रमाण पत्र आॅनलाईन, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, तीन साल के शैक्षिक प्रमाण पत्र, बोनोफाईड सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, माता पिता का आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, फिटनेस प्रमाण पत्र, ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन फीस 300/-रूपए लाना जरूरी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment