हरिद्वार। ज्वालापुर में ससुरालियों ने दहेज के लिए विवाहिता को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम फैज उल्लाहपुर कस्बा थाना स्योहारा जिला बिजनौर यूपी की बेटी शाइस्ता की शादी छह माह पहले ज्वालापुर निवासी नईम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप है कि बीती 25 जनवरी को पति, सास और ननद ने मिलकर शाइस्ता के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे उसके शरीर का 40 प्रतिशत हिस्सा जल गया। पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को इसकी जानकारी लगी। जिसके बाद वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद बिजनौर से परिजन भी पहुंच गए। गुरुवार को पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। विवाहिता का देहरादून स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी पति नईम पुत्र नसीम, सास शबनम पत्नी नसीम, देवर वसीम, ननद फरहाना निवासीगण मोहल्ला अहबाबनगर निकट आंबेडर नगर मूर्ति डोंगरीला बस्ती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment