हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बंधक बनाने तथा पन्द्रह हजार की नकदी एवं मोबाइल लूटकर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अमन शर्मा पुत्र महेश निवासी सतीघाट ने थाना कनखल पुलिस को सूचना दी कि गुरूवार को हिमाशु गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता नि0 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार तथा एक अन्य व्यक्ति उसके घर में लाठी डण्डे से लैस होकर वादी के घर में घुसकर स्वंय को नारकोटिक विभाग का आदमी बताते हुए वादी व उसकी बहन को बन्धक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आलमारी में रखे 15,000/-रूपये व 01 मोबाईल ओप्पो लेकर जाने से पहले किसी से इस बार ेमें बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment