हरिद्वार। इस्कॉन हरिद्वार द्वारा 1 मार्च को ज्वालापुर में भव्य रथयात्रा और गौर पूर्णिमा पुष्प होली उत्सव मनाया जाएगा। शुक्रवार को रथयात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए जयजगदीश दास ने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 2 बजे सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर दो बेरियर ज्वालापुर से शुरू होगी। रथयात्रा रेलवे रोड, रेल पुलिस चैकी, चैहनान मोहल्ला, पीठ बाजार से ट्रक यूनियन रोड होते हुए बंधन पैलेस पहुंचकर समाप्त होगी। बंधन पैलेस में भजन संध्या, हरिना संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही फूलों की होली खेली जाएगी। जयजगदीश वत्स ने बताया कि रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु रथ को रस्से से खींचते हुए हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते रहेंगे। रथ यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर भक्त कलाकार सुंदर रंगोली से सजाएंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment