हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भव्य शौर्य दीवार का शिलान्यास कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी, डा.जेसी आर्य, अश्वनी जगता, प्रिंस चैधरी, डा.विजय शर्मा, डा.शिव कुमार चैहान, डा.मनोज कुमार सोही एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि शौर्य दीवार का निर्माण कॉलेज प्रबंध समिति के सौजन्य से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को हमारी ओर से यह श्रद्धांजलि होगी तथा युवा पीढ़ी उनके बलिदानों से प्रेरणा लेगी। डा.बत्रा ने युवाओं से देश की सेनाओं में भर्ती होने का आवाहन किया एवं देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा.सरस्वती पाठक ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा महिलाओं को भी सेना में कमीशन देकर महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाया है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक सैन्य भर्ती में प्रतिभाग करे।ं डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया कि उनके सौजन्य से भव्य शौर्य दीवार कॉलेज में शीघ्र ही स्थापित हो जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment