हरिद्वार। हरिद्वार में प्रस्तावित वेंडिंग जोन को लेकर चंडी घाट के पास नगर निगम ने व्यापारी सत्यापन शिविर लगाया। इसमें 32 व्यापारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को वेंडिंग जोन के सत्यापन कार्य में तेजी के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायी नियमावली 2016 के तहत हरिद्वार में वेडिंग जोन प्रस्तावित है। इसके लिए नगर निगम ने रेहड़ी पटरी व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया था। गुरुवार को चंडीघाट से ललतारौ पुल के बीच प्रस्तावित वेंडिंग जोन के लिए पंजीकृत व्यापारियों का सत्यापन किया गया। दो दिवसीय कैंप के पहले दिन वेंडिंग जोन प्रभारी राजेंद्र घाघट ने 32 व्यापारियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सत्यापन को लेकर निगम प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। चोपड़ा कहा कि मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने कुंभ से पहले व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने का आश्वासन दिया था। चिन्हित प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चैक से लालतारो पूल दाई और खाली भूमि पर 50-50 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाएगा जो रेडी पटरी वालो के लिए न्यायसंगत व उनकी जीविका के लिए हर्ष का विषय है। सत्यापन में वेंडिंग जोन प्रभारी राजेन्द्र घागट़, सुदीप मिश्रा, सचिन कुमार, भूपेंद्र राजपूत, विमल कुमार, जयसिंह बिष्ट, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र, मोहनलाल आदि सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment