हरिद्वार। जनपद के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि कोरोना के लक्षणों के आधार पर जिन 72 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे,सभी की रिर्पोट आ चुकी है और सभी 72नेगेटिव पाये गये है। इसके अलावा सोमवार को कुल 44लोगों को अलग अलग स्थानों पर क्वांरटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार फिलहाल मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 11 लोगों को रखा गया है,जबकि रूड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में 5 को लक्षणों के आधार पर आइसोलेशन में रखा गया है। सोमवार को 318 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 44लोगों द्वारा दर्ज कराये गये शिकायतों के आधार पर भी कारवाई की गई। इसके अलावा शिवालिक नगर गेस्ट हाउस में 5 लोगों को, जिनमें चार हरियाणा तथा एक अहमदाबाद के है को क्वांटाइन किया गया है। इसके अलावा रूड़की जोन में 19व्यक्तियों को सीबीआरआई गेस्ट हाउस में क्वांटाइन किया गया है। इसके अलावा सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में 6 तथा 13अन्य को अलग चिन्हित किये गये स्थानों पर क्वांटाइन किया गया है। इसके अलावा सोमवार को एक 75साल के बुर्जुग को खाॅसी और बुखार होने के कारण मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते हुए उनका ब्लड सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment