हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जहां उपभोक्ताओं को तीन महीने का अग्रिम राशन देने की बार बार घोषणा की गई,वही धरातल पर स्थिति वैसी नही दिखाई दे रही है। रविवार को उपभोक्ताओं ने गेहूं नहीं बांटने पर लोगों ने राशन डीलर की दुकान पर हंगामा किया। मौके पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक के पहुचने पर मामला शांत हुआ। इस दौरान लोगों का आरोप था कि राशन डीलर गेहूं और चावल एक साथ नहीं बांट रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर ने राशन डीलर को फटकार लगाई और राशन एक साथ बांटने के लिए कहा। लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से तीन माह का राशन एक साथ देने की घोषणा की थी। सरकार की घोषणा के बाद राशन तो मिलना शुरू हो गया, लेकिन राशन लीडर गेहूं न देकर चावल दे रहे थे। रविवार को खड़खड़ी क्षेत्र में राशन डीलर प्रदीप अग्रवाल की दुकान पर हंगामा खड़ा हो गया। पूर्व पार्षद लखन लाल चैहान और जेपी बडोनी ने आरोप लगाया कि लोगों को गेहूं और चावल एक साथ देना चाहिए, लेकिन राशन डीलर केवल चावल ही दे रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही खाद्यपूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी मौके पर पहुंचीं और लोगों की बात सुनी। लोगों ने पूनम सैनी के सामने ही हंगामा किया। पूनम सैनी ने राशन डीलर को फटकार लगाई। सोमवार से चावल और गेहूं एक साथ देने के निर्देश भी दिए। राशन डीलर प्रदीप अग्रवाल का कहना था कि उनके यहां गेहूं समाप्त हो गया था, जिस कारण गेहूं नहीं बांटा गया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment