हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोष्ठ का गठन करते हुए आम लोगों के लिए दूरभाष नम्बर भी जारी कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आगामी 21 दिवस लाॅक डाऊन के दौरान जनपद के आम नागरिकों की सुंविधा/विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोष्ठ गठित किया गया है । प्रकोष्ठ का प्रभारी सीआईयू दरोगा राजीव चैहान को बनाया गया है,जबकि सिपाही शशिंकांत,उमेश तथा नरेन्द्र सिंह को प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। आमजन के लिए दो मोबाइल नम्बर (9027471009, 7253009570) जारी किये गये है। उक्त प्रकोष्ठ आम जनता एवं औद्योगिक इकाईयों के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक समस्याओं के संज्ञान में आने पर तत्काल नियमानुसार शिकायतों का निवारण/समाधान किया जायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment