हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने देर शाम नगर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने लॉक डाउन के मददे्नजर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्हें समय पर ड्यूटी के दौरान भोजन पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बलों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता की पूर्ण रूप से सेवा करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिनस्थों से कहा है कि लॉक डाउन के पालन कराने के सम्बन्ध में जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे है,ं उनके अनुसार कार्यवाही करे। एसएसपी ने ड्यूटी पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे तथा जब उनका बदली ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच जाएगी, तभी रवाना होंगे। एसएसपी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment