हरिद्वार। लाॅकडाऊन के दौरान गरीबों व बेसहारा लोगों को भोजन का संकट ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन के इन प्रयासों में आश्रम अखाड़े भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। युवा भारत साधु समाज की ओर से अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व कुश्म चैहान के माध्यम से खाद्य सामग्री के पांच सौ पैकेट तथा गरीबदासीय आश्रम की और से दौ सौ पैकेट उपलब्ध कराए गए। अधिकारियों को सौंपी गयी खाद्य सामग्री में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, 1 लीटर तेल व नमक का पैकेट शामिल है। इस दौरान युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीबों की मदद करना सबका दायित्व है। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है। कई बड़े देश इससे निपटने में अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं। युवा भारत साधु समाज की और से प्रशासन को खाद्य सामग्री के पांच सौ पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घरों में रहे। लाॅकडाऊन को सफल बनाने में सहयोग करें। गरीबदासीय साधु सेवा आश्रम के स्वामी हरिहरानंद शास्त्री महाराज ने बताया कि आश्रम की ओर से प्रशासन को आटा, दाल, चावल, तेल, नमक आदि खाद्य सामग्री के दो सौ पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व एसडीएम कुश्म चैहान ने संत समाज का आभार जताया और कहा कि अन्य संस्थाओं को भी संकट की इस घड़ी में समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए मदद के लिए आगे आना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment