हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान हरिद्वार पुलिस सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रही है। इस दौरान विभिन्न थाना पुलिस द्वारा न केवल यात्रियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार बन रही है,बल्कि भूखें लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन करने के बाद आम जन को किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही पुलिस लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान कराने का कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के दौरान एक ओर पुलिस जहां बेवजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरतने में लगी है। दूसरी ओर, सामाजिक दायित्व के तहत मानवीय संवेदना दिखाते हुए जरूरतमंद भूखा न सोए, उनके लिए पुलिस की टीम भोजन की व्यवस्था कर रही है। लॉकडाउन का पालन कराते-कराते हरिद्वार पुलिस जरूरतमंदों को नहीं भूली। शुक्रवार को हरिद्वार के सभी थाना-चैकियों की पुलिस ने जरूरतमंद और असहायों को भोजन के पैकेट बांटे। वहीं, हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने जानवरों को चारा खिलाया। सलेमपुर में गैस प्लांट चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, जगमोहन रमोला, विवेक चंद, एसओ विकास भारद्वाज, दीपक कठैत, गोविंद कुमार के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी खाना बांटने में लगे रहे।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने यह कार्य लॉकडाउन समाप्त होने तक चलेगा। बताया पुलिस सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रही है। शहर के जरूरतमंदों, बुजुर्गों, राहगीरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment