हरिद्वार। हरिद्वार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 27 वाहन सीज, 17 न्यायालय के चालान, धारा 188 आईपीसी में 06 व अन्य में 18 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं विभिन्न थाने और कोतवालियों की पुलिस ने बिना वजह लॉकडाउन में बाहर घूमने वाले लोगों के 20 वाहनों को सीज किया है। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत के मुताबिक उल्लंघन करने वाले फरीद पुत्र गुलाम, बशीर पुत्र नूरअहमद, सददाम पुत्र गुलाम, में धुम्मन पुत्र नूरआलम, सफीक पुत्र मीरहमजा अब्दुल गनी, गुलाम पुत्र नूरआलम, अब्दुल गनी, अलीजान पुत्र नूर, रफी पुत्र अली जान, गुलाम रसूल पुत्र मीरहमजा, मुस्तफा पुत्र मो. आलम निवासीगण गुर्जर बस्ती लालढांग, ऐस पुत्र यामीन, गुलाम नवी पुत्र नूरअहमद, शमशेर पुत्र मो. आलम निवासीगण गुर्जर बस्ती, रोहित पुत्र पालीराम, राणाप्रताप पुत्र हरक सिंह, अशोक पुत्र विक्रम सिंह निवासी अन्नेकी रोशनाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर बहादराबाद पुलिस ने बढ़ेडी राजपुताना गांव में एक किराना दुकान मालिक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बढ़ेडी में लॉकडाउन के समय मे भी दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित की हुई है। एसओ बहादराबाद गोविंद कुमार ने कहा कि पुलिस इमरान पुत्र रियाजुल बढ़ेडी राजपुताना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ सिडकुल पुलिस ने अनावश्यक घूम रही एक कार और तीन बाइकें सीज कर दी हैं। कार ओर बाइक चालक बिना किसी अनुमति के सिडकुल में घूम रहे थे। वहीं कनखल ने तीन और ज्वालापुर पुलिस ने पांच वाहनों को सीज किया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment