हरिद्वार। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कारवाई तेज हो गई है। सोमवार को पुलिस ने लॉक डाउन के आरोप में 27 वाहन सीज करने के अलावा 29 न्यायालय के चालान, धारा 151 में एक तथा अन्य 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बाल्मिकी चैक से फूल सिंह पुत्र हरिदास नि0 ब्रहमपुरी गुजराती बस्ती ,अशरफ उर्फ सोनू पुत्र अकरम नि0 मौ0हज्जावान ज्वालापुर ऋषिकुल तिराहा सेपूरण सिंह पुत्र मंगल सैन नि0 म0न0 103 विकास काॅलोनी गली न0 ऋषिकुल तिराहा से लाल सिंह पुत्र तिलकराम नि0 जगजीतपुर शांतिपुरम कनखल के अलावा कनखल पुलिस द्वारा जोगेन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासी कृष्णानगर कनखल के अलावा बहादराबाद पुलिस द्वारा सतीश कुमार पुत्र प्रीतम ंिसह नि0 रोहालकी रोड तथा आसिफ पुत्र इन्दाद नि0 दादूपुर गोविन्दपुर के अलावा विपिन पुत्र नरेन्द्र चैरसिया आदि के खिलाफ कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में लोक सेवक द्वारा निर्गत आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। इसके अलावा रूड़की पुलिस ने 4,झबरेड़ा एवं भगवानपुर पुलिस ने एक एक को गिरफ्तार किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment