हरिद्वार। लाॅकडाऊन के पांचवे दिन राशन, दवा, सब्जी, दूध आदि की दुकानें खोले जाने का समय बढ़ाकर एक बजे तक किए जाने पर लोगों को कुछ राहत मिली है। दुकानें खोलने का समय बढ़ने पर लोगों में सामान खरीदने के लिए जो हड़बड़ी देखी जा रही थी। उसमें कमी आयी है। सवेरे से ही सब्जी व फल की ठेलीयां सड़कों व गली मौहल्लों में निकल आयी। लोगों ने आराम से सब्जी फल आदि खरीदे। हालांकि रेट को लेकर समस्या समाप्त नहीं हुई है। आलू, टमाटर, मटर, गोभी, हरी मिर्च आदि तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। एक और जहां लोग रेट ज्यादा लिए की शिकायत करते रहे। वहीं सब्जी बेचने वाले मण्डी में ही भाव तेज होने की बात कहते रहे। इसके बावजूद लोगों ने सब्जियां खरीदी। दुकान खोलने का समय बढने पर राशन की दुकानों पर भी अधिक भीड़ नहीं रही। लोगों ने आराम से सामान खरीदा। डेयरी भी एक बजे तक खुली। लोग आराम से दूध, दही, मक्खन आदि खरीद पाए। इसके अलावा गेंहू पीसने वाली चक्कियां भी खुली रही। जिससे लोगों ने चक्कियों पर पहुंचकर गेंहू पिसवाया। कुल मिलाकर जरूरी सामान की दुकानें खुलने का समय बढ़ने से पहले दिनों वाली आपाधापी नहीं दिखी। जिससे लोगों को राहत मिली है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment