हरिद्वार। ज्वालापुर में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराने के लिए अधिकारी पहुंचे। दुकानों के आगे गोल घेरे बनाकर उसी के अनुसार ही सामान बेचने के निर्देश दुकानदारों को दिए। बाजार में लोगों की भीड़ बुधवार के मुकाबले काफी कम रही। साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर सामान भी खरीदा।लॉकडाउन के चलते सुबह सात से 10 बजे तक किराना, डेयरी आदि की दुकानें खोली जा रही हैं। ज्वालापुर में सोशल डिस्टेंसिंग न कर दुकानों पर सामान खरीदा जा रहा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिसके बाद गुरुवार सुबह तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, आशीष ममगाई प्रशासन की एक टीम पहुंची। सबसे पहले कोतवाली के सामने सस्ते गल्ले की दुकान पर गोल घेरे बनाकर सामाजिक दूरी कर ही सामान लेने के निर्देश दिए। इसके बाद बाजार में सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए गोल घेरे बनवाए। हालांकि बुधवार को दुकानों पर लगी भीड़ गुरुवार को कम रही। अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर ही सामान की खरीदारी की।कोतवाली रोड पर जाम लगाज्वालापुर कोतवाली रोड पर सुबह बेतरतीब वाहनों के कारण जाम लग गया। काफी देर तक जब जाम नहीं खुला तो पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया।सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियांकृषि उत्पादन मंडी समिति में सब्जी-फलों की दुकानों पर आपाधापी रही। मंडी के अंदर सामाजिक दूरी बनाकर लोगों ने खरीदारी नहीं की। आढ़तियों की दुकानों पर विक्रेताओं में खरीदारी के लिए होड़ मची रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment