हरिद्वार। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जनपद को मिली 6लोगों की जांच रिर्पोट से फिलहाल प्रशासन ने राहत महसूस की है। शनिवार को हल्द्वानी लैब से प्राप्त 6 लोगों की जांच रिर्पोट स्वास्थ्य विभाग को मिली,लेकिन रिर्पोट में सभी 6 लोगों को कोरोना के नेगेटिव जांच रिर्पोट मिली। इसके अलावा इस समय मेला अस्पताल के आइसूलेशन वार्ड में 4 लोगों कोरोना के लक्षण के आधार पर रखा गया है,जबकि राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में 9 लोगों को लक्षण के आधार पर रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आठ लोगो के नमूने जांच के लिए फिर से शनिवार को भेजे गये। इसके अलावा जनपद में शनिवार को 169 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जबकि 34लोगों ने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करायी,शिकायत के सापेक्ष चिकित्सा विभाग द्वारा जरूरी कारवाई की गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment