हरिद्वार। श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में आज 14 वें दिन खाद्य सामग्री हैंड सेनिटाइजर, मास्क, वितरित की गई। जिसमें संस्था की ओर से राजमा-चावल रोटी के 800 पैकेट वितरित किए गए। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी ने बताया कि संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद के प्रयास के लिए दिन प्रतिदिन अग्रसर है। जरूरत मंदो की भूख मिटाने व कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था अपने स्वयंसेवकों द्वारा लगातार प्रयास करती चली आ रही है। इसी के साथ संस्था अब तक सैकड़ों लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित कर रही है। संस्था के संगठन मंत्री बादल गोस्वामी ने बताया कि हम प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत दूधाधारी चैक, खड़खड़ी, व हर की पौड़ी के आसपास स्थित रैन बसेरों में भोजन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके माध्यम से सैकड़ों लोगों की भूख मिठाई जा रही है। संस्था की ओर से यह प्रयास लगातार जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment