हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने जमाती द्वारा पूरी बात छिपाने के मामले में दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए। पांवधोई निवासी युवक की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजार चैकी इंचार्ज देवेंद्र चैहान ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वॉरेंटाइन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी एक व्यक्ति को एक सप्ताह पहले होम क्वारेंटाइन किया गया था। दो दिन पहले फेसिलिटी क्वारेंटाइन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंचे तो वह गायब मिला। आरोप है कि उस व्यक्ति को उसकी मां ने भगाया है। कोतवाली पुलिस ने शाहवेज और गुलशाना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर पथरी पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 4 दुकानदारों के खिलाफ 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना पथरी पुलिस को सूचना भेजी कि गांव कटार पुर में अलग-अलग दुकानदारों ने तीन दुकान खोल रखी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों दुकानदारों को हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस ने गांव जाट बदरपुर छापा मारकर हेयर सैलून की दुकान चला रे दुकानदार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। चारों दुकानदारों के खिलाफ 188 धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment