हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कोरोना वायरस की वजह से गरीब, असहाय वर्ग की मदद के लिए विहिप को 51 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की है। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम की ओर से मदद देने के दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सभी को योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस समस्त प्राणीजगत के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। मनुष्यों के साथ पशु भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी को लाॅकडाउन का पूरी प्रतिबद्धता से पालन करते हुए कोराना वायरस से स्वयं को व अपने परिवार को बचाना चाहिए। गंगा मैया की कृपा व आपसी सहयोग से यह कठिन समय जल्द ही गुजर जाएगा। सभी मिलजुल कर मेहनत करेंगे और देश में फिर पहले की तरह खुशहाली लौटेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment