हरिद्वार। गैंडी खाता पीएस श्यामपुर में स्थित गुज्जर बस्ती मैं अज्ञात कारणों से गली नंबर 7 में आग लगने की घटना हुई क्षेत्र में इस समय गेहूं की फसल पकी हुई खड़ी है, जिससे आग लगने व फैलने की संभावना बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई। जिन्होंने की समय रहते आग पर काबू पा लिया व बड़ी घटना होने से रोक दी। आग लगने से गांव की पशु बांधने के स्थान पर दो भैंस से बुरी तरीके से झुलस गई। इस संबंध में संबंधित तहसीलदार को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर जानवरों को उपचार दिया जा रहा है। अन्य किसी जान व माल की हानि नहीं हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment