हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने लोको पायलट के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की ठगी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रेलवे काॅलोनी में रहने वाले लोको पायलट के बैंक खाता से अज्ञात ठगों ने 1.7 लाख रुपये उड़ा दिए। नगर कोतवाली पुलिस ने लोको पायलट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सतपाल पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी हरिद्वार रेलवे क्वाटर रेलवे में लोको पायलेट हैं। सतपाल ने बताया कि बीते 13 अप्रैल को उसने 199 रुपये का रिचार्ज कराया। लेकिन पैसे दो बार कट गए। जिन्हें वापस कराने के लिए गुगल से नंबर निकाला और संपर्क किया। आश्वासन मिला कि कटे हुए पैसे तीन दिन में वापस आ जाएंगे। 15 अप्रैल को संपर्क कर लोको पायलट से एक ऐप डाउनलोड कराया। ऐप में बैंक की डिटेल भरवाई गई। कुछ ही देर में लोको पायलट के खाते से 1.7 लाख रुपये साफ हो गए। शुक्रवार को लोको पायलट की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment