हरिद्वार। श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर द्वारा सैनिटाइजर फव्वारे का शुभारंभ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने लोकार्पण कर समस्त नगरवासियों को जनसेवार्थ समर्पित किया। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में हरिद्वार में पहले सेनेटाइजर फव्वारे की शुरुआत कराने के लिए अग्रवाल समाज के इस अनूठे प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए और भी समाजसेवी संस्थाओं से आगे आने के लिए कहा। संस्था के अध्यक्ष नितिन मंगल ने कहा कि इस संकट के समय अग्रवाल समाज पूर्ण सहयोग के साथ जरूरतमन्दों की सेवा में लॉकडाउन के चलने तक इस जनसेवा को जारी रखा जायेगा। सभी सरकार प्रशासन के बताए निर्देशों का पालन करे ओर इस लोकार्पण के समय भी उपस्थित भीड़ ना हो ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टन्सिंग ओर मास्क सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया। सभा विगत 14 दिनों से रोज जरूरतमंदों को राशन व 700-800 पैकिट भोजन की व्यवस्था सभी के सहयोग से की जा रही है। साथ ही शासन, पुलिस प्रशाशन, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा ज्वालापुर के अध्यक्ष सहित सेवा में लगे सभी साथी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment