हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदो तथा असहायों की सेवा में सामाजिक संस्था शिव शक्ति सेवा समिति जुटी हुई है। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा सिडकुल, बहादराबाद ,रानीपुर व कनखल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लिए जलपान के साथ साथ रोशनाबाद, राजा बिस्कुट, महादेवपुर व चंडीघाट के दिहाड़ी मजदूरों व झुग्गी बस्तियों के लोगो के लिए प्रतिदिन 1000 भोजन पैकेट की व्यवस्था की गयी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अप्रैल से 3 मई तक लाॅकडाउन 2.0 की घोषणा के साथ भोजन वितरण का दूसरा चरण चण्डी घाट स्थित बाबा हठयोगी के आश्रम में शुरू किया गया। 3 मई तक लॉकडाउन में प्रतिदिन 500 लोगो के भोजन इंतजाम किया जा रहा है। इस सेवा कार्य मे समिति के पदाधिकारी श्याम प्रसाद, राजेश पब्बन, पवन अग्रवाल, रंजीत टीबरीवाल, देवेन्द्र चैधरी, वीरेंद्र सिंह, विजय अग्रवाल, मुकुल बंसल, ममता सेंगर व बाबा हठयोगी संकल्प के साथ डटे है। समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि समिति के सदस्यों के सहयोग से ही सेवा कार्यो को संचालित किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment