हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के पांवधोई में दो कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद घोषित बफर जोन में सुबह सात बजे आवश्यक सामग्री की दुकानें खुलीं, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करा दिया। जबकि अन्य इलाकों में सुबह दस बजे तक दुकानें खुली रहीं और इसके बाद बंद करा दी गईं। पुल जटवाड़ा से दुर्गा चैक तक भी लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है। गुरुवार सुबह सात बजे कस्सावान रोड पर दूध, किराना, मेडिकल स्टोर की दुकानें खुल गई थीं। लेकिन पुलिस ने पहुंचकर तुरंत सभी दुकानों को बंद करा दिया। जबकि कैथवाड़ा, मैदानियान, घोसियान, तेलियान, अहबाबनगर आदि में पुलिस ने दस बजे तक दुकानें खोलने के लिए कहा था। दस बजते ही यहां सभी दुकान बंद की गईं। वहीं पुरानी सब्जी मंडी, पीठ बाजार, चैक बाजार में भी दुकानें बंद कर दी गईं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment