हरिद्वार। ज्वालापुर के कुछ इलाकों में, होम करिटाइन के आदेशों के अन्तर्गत ज्वालापुर बफर जोन के कुछ बैंक शाखाओं एवं ए टी एम के बन्द हो जाने के कारण, क्षेत्र की जनता के समझ आ रही दिक्कतों को देखते हुए पीएनबी की ओर से मोबाइल एटीएम की शुरूआत की गयी। लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के दो पाॅजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने ज्वालापुर के तीन वार्डो को सील कर बफरजोन जोन घोषित करते हुए सभी वाणिज्य संस्थानों,दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। बंद के कारण आमजनता को लेन-देन में भी दिक्कतें आ रही थीं। समस्याओं को देखते हुए नगर निगम के सहायक आयुक्त द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक, ए के झा की जानकारी में लाया गया था। इसका उचित संज्ञान लेते हुए, पंजाब नैशनल बैंक के हरिद्वार के मंडल प्रमुख नीरेंद्र कुमार के आदेशानुसार, पंजाब नेशनल बैंक के मोबाइल ए टी एम को ज्वालापुर क्षेत्र के बफर जोन में खड़ा किया गया है, जहाँ ज्वालापुर पुलिस के सहयोग से सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए, जनता द्वारा रुपयों की निकासी की गई। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कर जनता ने उठाया ए टी एम का लाभ इसके अतिरिक्त, अन्य बैंकिंग जरूरतों की पूर्ति के लिए, यहाँ पी एन बी द्वारा दो बैंक मित्रों को भी लगाया गया। इन सभी कार्यों की देखरेख पी एन बी के सहायक महाप्रबंधक श्री देवेन्द्र भंडारी द्वारा की गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment