हरिद्वार। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से सारे विश्व में फैल रहा है। इसी संदर्भ में बीएचईएल हरिद्वार ने एक सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन का विकास किया है जिसे “बीएचईएल मिस्टर” का नाम दिया गया है। जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई,तथा बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने मिलकर इस मिस्टर का लोकार्पण किया। इस मिस्टर की मदद से ज्वालापुर क्षेत्र में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने संजय गुलाटी से“बीएचईएल मिस्टर”के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। सी.रविशंकर ने कहा कि इस मिस्टर के द्वारा पूरे शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है तथा बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना भी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने कहा कि बीएचईएल मिस्टर की सहायता से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें डिसइंफेक्टेंट की कम मात्रा का प्रयोग होने से उसकी बचत भी होगी। 15 से 20 मीटर दूर तक छिड़काव करने वाले इस मिस्टर की मदद से एक घंटे में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा सकता है। इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन एस. के. बवेजा तथा महाप्रबंधक फैब्रीकेशन नीरज दवे भी उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment