हरिद्वार। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर डा.भीमराव अंबेडकर विकास समिति ने जगजीतपुर अंबेडकर पार्क में कोविड-19 के दृष्टिगत एक दूसरे से उचित दूरी बना कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर उनके जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर बाबा साहब द्वारा किए गए गरीब कमजोर वर्ग के उत्थान व हर वर्ग को उचित स्थान के साथ समाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129वें जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि देश भर में जिस प्रकार से कोरोना महामारी का प्रकोप हो रहा है। उसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी अपना पूरा पूरा योगदान दे रहे हैं। इनके साथ साथ सभी उत्तराखंड वासी और संस्थाएं कोरोना महामारी महामारी के वारियर्स बने हुए हैं। आपको भी इनके जज्बे को सेल्यूट करना चाहिए। इस मौके पर रविदास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत देश में सभी स्वस्थ रहे और कोरोना संक्रमण से बचे रहें। उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए 3 मई तक का लॉकडाउन का समय बढ़ाये जाने का हम सब समर्थन करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर इस कोरोना जंग की जीत में दोहराता रहेंगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 57 के पार्षद एडवोकेट मनोज प्रालिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस मनाया गया। बाबा साहब द्वारा समाज को नई रोशनी के साथ शिक्षित करने के लिए जो पहल की गई थी। उसको आगे बढ़ाना हमारा धर्म कर्म है। इस मौके पर विपिन शर्मा, नागेंद्र राणा, अमित वालिया, गौरव रसिक, सचिन, मोहित प्रालिया, उमेश बर्मन आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment