हरिद्वार। बहादराबाद डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के सहायतार्थ के लिए 251 खाद्य सामग्री के पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को सौंपे गए। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, चीनी, दाल, रिफाइण्ड तेल, नमक, हल्दी, मिर्च व अन्य मसालें शामिल हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधुराम सैनी ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण गरीब, असहाय निर्धन परिवार अपने रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। परिवार एक साथ अपने घरों में लाॅकडाउन का पालन भी कर रहे हैं। श्रमिकों के समक्ष अनेकों प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से परेशान वर्गो को सहायता पहुंचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। महासचिव सुखदेव सिंह विरदी व उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। सरकार के लाॅकडाउन का पालन सभी को करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो इस महामारी से बचा जा सकता है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह लाॅकडाउन में अपनी बेहतर सेवाएं गरीब, निर्धन परिवारों को दे रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान सदस्यों द्वारा तीन ट्रक के माध्यम से खाद्य सामग्री सौपी गयी। इस अवसर पर राघवेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, आत्मा सिंह सैनी, नवीन बिष्ट, अविनाश गोयल, अंकित कुमार, संजय जैन, हरभजन सिंह, मनीष सिंघल, राकेश चैहान, अरविन्द गुप्ता आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment