हरिद्वार। जहां एक ओर कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार, शासन, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं के साथ आम आदमी कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक केस हरिद्वार में सामने आया। जब एक एंबुलेंस चालक की ओर से गौतम फार्म हाउस से अर्थी को कनखल शमशान घाट छोडने के एवज में आठ सौ रुपए ले लिए गए। मजबूरी में पीडित परिवार को पैसे देने पडे। पत्रकार विक्की सैनी के पिता का लंबी बिमारी के बाद गुरुवार नौ मार्च की दोपहर निधन हो गया था। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। गंगा सभा अपना अंतिम यात्रा वाहन देने के लिए राजी हो गई थी। लेकिन अनुमति में समय जाया करने के बजाए पत्रकार विक्की सैनी ने एक निजी एंबुलेंस से संपर्क किया। लेकिन जब एंबुलेंस समय से नहीं आई। तो परिवार के लोग और करीबी दोस्त और पडोसी अर्थी को कंधों पर लेकर ही चल दिए। कनखल पुलिया पार करने के बाद गौतम फार्म हाउस के करीब पहुंचने पर एंबुलेंस पहुंची। एंबुलेंस से अर्थी को शमशान घाट कनखल पहुंचाया गया। इसके एवज में चालक ने आठ सौ रुपए ले लिए। पत्रकार विक्की सैनी ने बताया कि एंबुलेंस चालक ने गौतम फार्म हाउस से शमशान घाट तक के आठ सौ रुपए ले लिए। जबकि चालक से आग्रह भी किया गया था, लेकिन वो नहीं माना। उन्होंने कहा कि मजबूरी में इस तरह से फायदा उठाना ठीक नहीं है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment