हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान कनखल पुलिस की सख्ती की चपेट में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन लोग गिरफ्त में आ गये। कनखल थाना पुलिस ने दो लग्जरी कारों से कनखल पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब की पांच पेटी बरामद हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि यह शराब एक युवक उनको देकर गया था। कनखल पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को देशरक्षक तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कारों को रोका गया। एक कार में तीन और दूसरी कार में चेकिंग के दौरान दो अंग्रेजी शराब की पेटी मिली। मौके पर मिले आरोपियों ने अपना नाम गौरव गुप्ता और सौरव गुप्ता पुत्रगण अशोक कुमार गुप्ता निवासी एस-1 पुरुषोत्तम विहार कनखल और विकास उर्फ विक्की सेठ पुत्र महाराज कृष्ण सेठ निवासी जी-2 पुरुषोत्तम विहार कनखल बताया है। आरोपियों से पुलिस ने कार से रॉयल स्टैग और सिग्नेचर शराब बरामद की है। पुलिस तीनों को पकड़कर कनखल थाने ले आई। जहां शराब को सील और लग्जरी कारों को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार तीसरा आरोपी विक्की सेठ के पिता भाजपा मंडल संरक्षक के पद पर हैं। कनखल थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि शराब कहां से आई गई और किसने दी इसका पता लगाया जा रहा है। बताते चले कि लाॅकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के कारण इन दिनों अवैध शराब का कारोबार तेज हो गया है। तीन दिन पहले ही रूड़की में 67पेटी अंग्रेजी शराब की पुलिस ने बरामद की थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment