हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त ब्रह्मपुरी में दुकान बंद कराने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनकी टीम पर एक दुकानदार पत्थर लेकर दौड़ पड़ा। सैक्टर मजिस्टेªट ने खुद को बचाते हुए पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि दुकानदार सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनकी टीम को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ा था। पुलिस ने जानकारी के अनुसार मंगलवार को लॉकडाउन के बीच अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराने के लिए प्रशासन की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था। मंगलवार को एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी में एक बीड़ी-सिगरेट की दुकान खुली है। सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट करीब 10 लोगों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंचे। जहां एक दुकान खुली मिली। आरोप है कि दुकानदार ने टीम का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दुकानदार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनकी टीम को मारने के लिए हाथों में पत्थर उठा लिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट भागे तो दुकानदार उनके पीछे दौड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस दुकादार को पकड़ नगर कोतवाली ले आई। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार लिखित शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment