हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस., रविवार को सुबह से ही नगर एवं देहात क्षेत्र का भ्रमण अधिनस्थों को लाॅकडाउन के दौरान जरूरी बातों के पालन तथा उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कारवाई के सम्बन्ध में निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने आमलोगों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग करने की अपील की। रविवार को एसएसपी ने नगर क्षेत्र के अलावा बहादराबाद,रूड़की,भगवानपुर आदि क्षेत्रों का दौरा कर अधिनस्थों से लाॅकडाउन के दौरान पुलिस से जानकारी ली। साथ ही एसएसपी ने अधिनस्थों के समझ आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान एसएसपी ने आम जनता को करोना वायरस संक्रमण से बचाव के सम्बंध में जानकारी देने को भी कहा। एसएसपी ने अधिनस्थों को कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। अपने भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लॉक डाउन का पालन करवाए जा रहे नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment