हरिद्वार।नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रानीगली में एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई। गनीमत रही कि अन्य सिलेंडरों ने आग नहीं पकड़ी। उधर पुलिस ने गैस रिपेयरिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। आरोप है कि दुकान संचालक ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकान खोली। रानीगली भूपतवाला में शिवा ट्रेडर्स एवं गैस रिपेयरिंग सेंटर है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानदार ने रिपयेरिंग की दुकान खोली है। अचानक दुकान में रखे पांच किलो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जब सिलेंडर में आग लगी तो कई अन्य सिलेंडर भी वहां रखे थे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के फायरमैन ध्यान सिंह तोमर, महिपाल, मदनलाल, चालक विपिन तोमर मौके पर पहुंचे और बामुश्किल आग पर काबू पाया। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उधर सप्तऋषि चैकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला का कहना है कि दुकानदार ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment